फाइल फोटो
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की बीवी ज्योति सिंह इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. लेकिन इस चुनावी जंग में वो पूरी तरह अकेली पड़ गई हैं. न तो उन्हें पति पवन सिंह का साथ मिल रहा है और न ही चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त पैसे. ऐसे में ज्योति सिंह ने जनता से आर्थिक मदद की अपील की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूआर कोड शेयर करते हुए लिखा है, “जिसकी जितनी शक्ति हो, उतना सहयोग करें.”
राम-कृष्ण को भी झेलना पड़ा था समाज का दर्द
इमोशनल पोस्ट में ज्योति ने लिखा, “राम और कृष्ण जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा. मैं तो एक साधारण महिला हूं, जिसे कई लोगों ने गलत समझा. आज मैं काराकाट की जनता से मदद मांग रही हूं ताकि मैं अपनी लड़ाई जारी रख सकूं.”
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे जनता से अपार समर्थन मिल रहा है, लेकिन इस मुहिम को और मजबूत करने के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत है. मैं आपकी बेटी और बहन हूं, इसलिए आपसे उम्मीद करती हूं कि मेरा साथ देंगे.”
बैंक अकाउंट और क्यूआर कोड शेयर किया
ज्योति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स और क्यूआर कोड शेयर करते हुए लोगों से सहयोग राशि भेजने की अपील की है.
ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
ज्योति के इस कदम की जहां कुछ लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें पैसे मांगने के लिए ट्रोल भी किया. कुछ ने लिखा कि, “आपके पास तो 18 लाख की संपत्ति है, फिर मदद क्यों मांग रही हैं?” जवाब में ज्योति के समर्थकों ने लिखा, “अगर किसी को मदद करनी है तो करें, वरना ज्ञान न दें.”
पवन सिंह से अलग हैं ज्योति
गौरतलब है कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच काफी समय से अनबन चल रही है. दोनों अलग रह रहे हैं और तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में है. ऐसे में ज्योति ने पति का साथ न होने के बावजूद खुद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है.