Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

जाह्नवी कपूर का काउगर्ल स्टाइल हुआ वायरल, बोल्ड और ग्लैमरस लुक से जीता दिल

File

फाइल फोटो

Janhvi Kapoor Cowgirl Look: फिल्म ‘परम सुंदरी’ में दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज़ से फैंस को प्रभावित करने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले वह अलग-अलग शहरों में प्रमोशन कर रही हैं और हर जगह अपने लुक्स से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा बोल्ड काउगर्ल लुक कैरी किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

जाह्नवी ने अपने काउगर्ल लुक के लिए ब्राउन कलर का स्ट्रैपलेस कॉर्सेट टॉप पहना था, जिसमें फ्रंट पर लेस-टाईअप डिटेल थी. यह कॉर्सेट उनके शरीर पर फिट होकर उनकी टोंड बॉडी को और उभार रहा था. कॉर्सेट का ब्राउन शेड और इसका स्ट्रक्चर्ड डिज़ाइन उनके पूरे लुक को स्टाइलिश और बोल्ड बना रहा था.

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

इसके साथ जाह्नवी ने शाइनी मेटैलिक स्नेकस्किन प्रिंट शॉर्ट्स पहने थे. इन छोटे और ग्लैमरस शॉर्ट्स ने उनके आउटफिट में बोल्डनेस का तड़का लगाया. कॉर्सेट की मैट फिनिश और शॉर्ट्स की शाइनी टेक्सचर के बीच का यह कंट्रास्ट उनके लुक को और भी ट्रेंडी बना रहा था.

काउगर्ल स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने नुकीले क्रीम रंग के काउबॉय बूट्स पहने. ये बूट्स उनके आउटफिट को शार्प और स्टाइलिश टच दे रहे थे, जिससे उनका पूरा लुक और ज्यादा आकर्षक हो गया. जाह्नवी ने अपने इस बोल्ड अंदाज़ को ज्यादा भारी एक्सेसरीज से नहीं सजाया.

उन्होंने बस एक चंकी ब्रेसलेट पहनकर लुक को सिंपल और एलीगेंट रखा। बालों को उन्होंने मिड-पार्टिंग के साथ हल्का कर्ल करते हुए खुला छोड़ा. उनका ब्रोंज मेकअप और न्यूड लिप्स उनके चेहरे के फीचर्स को खूबसूरती से उभार रहे थे. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं और फैंस ने उनके नए लुक की जमकर तारीफ की. किसी ने कहा यह उनका सबसे ग्लैमरस अवतार है, तो किसी ने लिखा कि जाह्नवी हर बार अपने फैशन से सभी को चौंका देती हैं.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

19 Sep 2025 (Published: 12:18 IST)