फाइल फोटो
कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आखिरकार वो मोमेंट आ ही गया, जिसका फैंस और घरवालों को लंबे समय से इंतजार था. शो के कंटेस्टेंट और सेलेब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना ने आखिर किचन में उतरकर खाना बनाना शुरू कर दिया है. अब तक वे हर बार कुकिंग ड्यूटी से बचते नज़र आते थे और कहते थे कि उन्हें इंडियन खाना बनाना नहीं आता.
शो के नए प्रोमो में गौरव को किचन में काम करते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बने हैं. जब उन्होंने घरवालों के बीच ड्यूटी बांटनी शुरू की तो अभिषेक बजाज ने मज़ाक में सबके सामने कह दिया कि इस बार खाना गौरव खन्ना बनाएंगे. मृदुल के अच्छे दोस्त होने की वजह से गौरव ने भी कैप्टन की बात मान ली और खाना बनाने की ड्यूटी से इनकार नहीं किया.
लेकिन अभिषेक का यूं सार्वजनिक तौर पर नाम लेना गौरव को खटक गया. उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा, “आगे से पहले मुझसे पूछ लिया कर, समझे.” गौरव के एक्सप्रेशन देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स हंसने लगे. मलाती चाहर और मृदुल ने उन्हें छेड़ा, जबकि अभिषेक ने अशनूर कौर और प्रणित मोरे से कहा कि उन्होंने जानबूझकर गौरव को किचन में भेजा है क्योंकि वो 10 हफ्तों से इस काम से बचते आ रहे थे. प्रोमो में गौरव खन्ना को आटा गूंधते, रोटी बेलते और सब्जी बनाते हुए दिखाया गया है. बाकी घरवाले इस पूरे सीन का मज़ा लेते हुए नज़र आए.
गौरव की कुकिंग देखकर अभिषेक ने कहा, “अब तो घर में स्वाद आ जाएगा.” गौरव ने शो की शुरुआत में ही कहा था कि उन्हें इंडियन फूड बनाना नहीं आता, इसलिए वे किचन से दूर रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वे खाना बनाएंगे तो शायद कोई खा नहीं पाएगा. सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था.
हालांकि उनके दोस्त राजीव अदातिया ने उस वक्त उनका बचाव करते हुए कहा था कि जब गौरव मास्टरशेफ में आए थे, तब उन्हें कुकिंग की बेसिक जानकारी भी नहीं थी. उन्होंने शो के लिए ट्रेनिंग ली थी और नोट्स बनाए थे. गौरव ज्यादातर स्वीट डिश बनाते थे, न कि इंडियन करी या रोटियां. अब जब गौरव ने बिग बॉस के किचन में हाथ आजमाया है, तो फैंस का कहना है, “10 हफ्तों बाद शो में असली मसाला आ गया!”