फाइल फोटो
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने नए एल्बम AURA के वर्ल्ड टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी कॉन्सर्ट से पहले बैकस्टेज की कुछ झलकियां दिखाई. इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रेसिस्ट कमेंट्स (नस्लभेदी टिप्पणियां) झेलनी पड़ीं.
दिलजीत ने बताया कि जैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, वहां के पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं. जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो कुछ लोगों ने उनके बारे में नस्लभेदी टिप्पणियां कीं. किसी ने लिखा, “नया ऊबर ड्राइवर आ गया”, तो किसी ने कहा, “नया 7-11 कर्मचारी पहुंच गया”. दिलजीत ने कहा, “मैंने ऐसे कई कमेंट्स देखे हैं. मुझे लगता है कि दुनिया एक होनी चाहिए, न कि बंटे हुए देशों में.”
दिलजीत ने दिखाई परिपक्वता
दिलजीत ने बताया कि उन्हें इन टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ता. बल्कि उन्होंने कहा कि उन्हें कैब या ट्रक ड्राइवर से तुलना किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि ये लोग बहुत मेहनत करते हैं और समाज को चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, “अगर ट्रक ड्राइवर न हों तो हमारे घर तक रोटी नहीं पहुंचेगी. मैं इन बातों पर नाराज़ नहीं हूं, बल्कि जो ऐसा सोचते हैं उनके लिए भी मेरे मन में प्यार है.”
फैंस हुए इमोशनल
दिलजीत का यह वीडियो वायरल हो गया. फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि वो असली स्टार हैं जो हर इंसान की इज्जत करना जानते हैं.
वर्कफ्रंट पर
दिलजीत हाल ही में ‘सरदार जी 3’ और ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ फिल्मों में नजर आए थे. ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद हुआ था. भारत में फिल्म की रिलीज अभी बाकी है, लेकिन ओवरसीज में इसे रिलीज किया जा चुका है.
उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आएंगे. साथ ही, उन्होंने 15 अक्टूबर को अपना नया एलबम AURA भी रिलीज किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.