Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
गुड़मार: डायबिटीज के मरीजों के लिए चमत्कारी जड़ी-बूटी, मीठे की क्रेविंग को भी करे कंट्रोल
सिर्फ 5 मिनट का भुजंगासन, पेट की चर्बी गायब और पाचन बेहतर!
दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण का नया आदेश आज से लागू
‘नचनिया-मुजरा’ विवाद से बिहार चुनाव में घमासान - कांग्रेस vs बीजेपी, ज्योति बनाम खेसारी, निरहुआ बोले ‘बाप को मत सिखा बेटा’
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

दिलजीत दोसांझ को ऑस्ट्रेलिया में झेलना पड़ा रेसिज्म, बोले – मुझे कैब ड्राइवर कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता

File

फाइल फोटो

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने नए एल्बम AURA के वर्ल्ड टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी कॉन्सर्ट से पहले बैकस्टेज की कुछ झलकियां दिखाई. इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रेसिस्ट कमेंट्स (नस्लभेदी टिप्पणियां) झेलनी पड़ीं.

दिलजीत ने बताया कि जैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, वहां के पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं. जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो कुछ लोगों ने उनके बारे में नस्लभेदी टिप्पणियां कीं. किसी ने लिखा, “नया ऊबर ड्राइवर आ गया”, तो किसी ने कहा, “नया 7-11 कर्मचारी पहुंच गया”. दिलजीत ने कहा, “मैंने ऐसे कई कमेंट्स देखे हैं. मुझे लगता है कि दुनिया एक होनी चाहिए, न कि बंटे हुए देशों में.”

दिलजीत ने दिखाई परिपक्वता
दिलजीत ने बताया कि उन्हें इन टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ता. बल्कि उन्होंने कहा कि उन्हें कैब या ट्रक ड्राइवर से तुलना किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि ये लोग बहुत मेहनत करते हैं और समाज को चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, “अगर ट्रक ड्राइवर न हों तो हमारे घर तक रोटी नहीं पहुंचेगी. मैं इन बातों पर नाराज़ नहीं हूं, बल्कि जो ऐसा सोचते हैं उनके लिए भी मेरे मन में प्यार है.”

फैंस हुए इमोशनल
दिलजीत का यह वीडियो वायरल हो गया. फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि वो असली स्टार हैं जो हर इंसान की इज्जत करना जानते हैं.

वर्कफ्रंट पर
दिलजीत हाल ही में ‘सरदार जी 3’ और ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ फिल्मों में नजर आए थे. ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद हुआ था. भारत में फिल्म की रिलीज अभी बाकी है, लेकिन ओवरसीज में इसे रिलीज किया जा चुका है.

उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आएंगे. साथ ही, उन्होंने 15 अक्टूबर को अपना नया एलबम AURA भी रिलीज किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

30 Oct 2025 (Published: 10:40 IST)