फाइल फोटो
Bigg Boss 19: बिग बॉस के हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे होते हैं, जो जल्दी ही फैंस के फेवरेट बन जाते हैं लेकिन इस बार बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को पहले ही दिन से ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. शो में एंट्री के पहले ही उनके कुछ बयान और एटीट्यूड ने फैंस का गुस्सा और मीम्स की बारिश ला दी.
क्यों हो रही हैं ट्रोल?
तान्या ने खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर बताया था. फैंस को लगा था कि वो सिंपल और सादगी भरी लाइफ जीती होंगी लेकिन शो में उनके बयान बिल्कुल उलट दिखे. तान्या ने कहा कि उन्हें “बॉस” कहा जाए और उनके छोटे भाई भी उन्हें बॉस कहते हैं. उनका कहना है कि महिलाओं को इज्जत पाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि मांगना चाहिए. जब सह प्रतियोगी कुनिका ने तान्या की बात पर आपत्ति जताई, तो तान्या ने जवाब दिया कि वो 50 साल की उम्र का इंतजार नहीं कर सकती. इस तरह के बयान फैंस को पसंद नहीं आए.
विवादित बयान
एक और एपिसोड में तान्या ने बताया कि उनके बॉडीगार्ड्स हैं, जिन्होंने महाकुंभ में 100 लोगों की जान बचाई. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा रखना पसंद है और वो इसे एन्जॉय करती हैं. इसके अलावा तान्या ने कहा कि उन्होंने साड़ी पहनकर बिग बॉस तक का सफर तय किया, जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने तुलना की कि कई लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर या अलग-अलग सीन्स करके आगे बढ़ती हैं, लेकिन उन्होंने बिना कंप्रोमाइज किए यह सफर तय किया. इस बयान पर फैंस ने विरोध जताया और कहा कि यह दूसरों की तुलना में अहंकार दिखाता है.
फैंस की प्रतिक्रिया
तान्या की शोबाजी, कॉन्फिडेंस और कंट्रोवर्शियल बयान फैंस को फेक और नकली लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके मीम्स बन रहे हैं और लोग उन्हें “शोऑफ क्वीन” कह रहे हैं. कई फैंस मान रहे हैं कि तान्या इस सीजन की सबसे निगेटिव कंटेस्टेंट हैं.