फाइल फोटो
बिग बॉस 19 का घर इन दिनों सच में जंग के मैदान में बदल गया है. हर दिन कोई न कोई विवाद और झगड़ा देखने को मिल रहा है. अब घर में तान्या मित्तल और फरहाना के बीच जबरदस्त कैटफाइट हो गई. वहीं, नॉमिनेशन टास्क के दौरान पहली बार मृदुल तिवारी का गुस्सा सामने आया.
तान्या–फरहाना की कैटफाइट
डिनर टेबल पर खाना खाते वक्त फरहाना और तान्या के बीच जमकर बहस हुई. फरहाना की बात सुनकर तान्या भड़क गईं और चिल्लाते हुए बोलीं – “मैंने तुम्हें नहीं बोला है एहसान फरामोश, ये मेरी लैंग्वेज नहीं है.” इस पर फरहाना भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा – “तुम गालियां नहीं देतीं तो इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हारे शब्द सही हैं.”
बात यहीं खत्म नहीं हुई. झगड़े में जीशान कादरी भी कूद पड़े. उन्होंने फरहाना को समझाते हुए कहा कि वो हमेशा खुद को सही मानती हैं. लेकिन फरहाना को ये बात नागवार गुजरी. उन्होंने जीशान से कहा – “आप क्यों इसके चमचे बन रहे हो?” इस पर जीशान ने भी जवाब देते हुए कहा – “तू भी तो नेहल की चमची बनी रहती है.”
मृदुल तिवारी का गुस्सा
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर का गार्डन एरिया एक भूतिया प्लेग्राउंड में बदल गया. इसी टास्क में पहली बार यूपी के मृदुल तिवारी पूरे गुस्से में नजर आए. उन्होंने नेहल पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ “सिंपैथी कार्ड” खेलती हैं और एक ही बात बार-बार दोहराती हैं. इसी बीच अमाल ने टास्क में अशनूर को टारगेट किया, तो नीलम और गौरव खन्ना भी आपस में भिड़ पड़े.
आने वाले एपिसोड में धमाका
शो के प्रोमो वीडियो सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर दर्शक तान्या और फरहाना की लड़ाई और मृदुल के नए अवतार पर चर्चा कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड्स में और कौन-कौन से धमाके होंगे.