फाइल फोटो
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ के हर वीकेंड का वार का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से करते हैं. इस दिन शो के होस्ट सलमान खान न सिर्फ कंटेस्टेंट्स से रूबरू होते हैं बल्कि उनके बर्ताव और घर में चल रही गतिविधियों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. अक्सर इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों के लिए फटकार भी मिलती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. सलमान खान ने जहां घरवालों की क्लास लगाई, वहीं एक बेहद गंभीर मुद्दे को भी उठाया-खाने की बर्बादी.
खाने पर क्यों भड़के सलमान खान?
इस हफ्ते सलमान खान ने घरवालों को खाने के प्रति उनकी लापरवाही को लेकर लताड़ लगाई. उन्होंने बताया कि घर में रोजाना खाने को लेकर शिकायतें होती हैं, लेकिन उसके बावजूद कंटेस्टेंट्स खाने की कद्र नहीं करते. इसी सिलसिले में उन्होंने फरहाना और बसीर के बीच हुई एक बहस का जिक्र किया, जो एक चम्मच पोहे को लेकर थी.
सलमान ने कहा कि यह सिर्फ एक चम्मच पोहे की बात नहीं है, बल्कि इससे यह जाहिर होता है कि घरवाले खाने की अहमियत को समझ ही नहीं रहे. उन्होंने साफ कहा कि हमारे देश में आज भी ऐसे लोग हैं जिन्हें भरपेट खाना नहीं मिलता और ऐसे हालात में घर के अंदर खाना बर्बाद करना शर्मनाक है.
उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब का जिक्र
सलमान खान ने अपने संदेश को और गंभीर बनाते हुए हाल ही में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में किसानों और आम लोगों पर बड़ी तबाही टूटी है. उन्होंने बताया कि किसान जिन्होंने हमेशा समाज को अन्न दिया है, आज खुद मुश्किल में हैं.
सलमान ने कहा, “हमारे किसान खाना उगाते हैं, लेकिन उनके पास अब खुद खाने के लिए अनाज नहीं है. उनके घर तबाह हो गए हैं, हालात बहुत खराब हैं. ये वही कम्युनिटी है जो लंगर चलाकर सालों से लोगों को खाना खिलाती रही है. उनके लंगर में कोई भी भूखा वापस नहीं लौटता, लेकिन आज वे खुद संकट में हैं. ऐसे में हम सबका फर्ज बनता है कि उनकी मदद करें.” उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के कई सिंगर्स और लोग किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं और ‘बिग बॉस’ के घर से भी टीम मदद कर रही है.
फरहाना को दी नसीहत
सलमान खान ने खास तौर पर फरहाना को संबोधित करते हुए कहा कि अन्न की तौहीन नहीं करनी चाहिए. उन्होंने समझाया कि पोहा चावल से बनता है और चावल का हर दाना हमारे लिए अनमोल है. भारतीय संस्कृति में अन्न को देवता का रूप माना गया है, इसलिए हमें आखिरी दाने तक उसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, “फरहाना, हमारे कल्चर में लास्ट दाने तक खाना खाया जाता है ताकि अन्न की बर्बादी न हो. खाना बर्बाद करना किसी भी हालत में सही नहीं है. आपको और सभी घरवालों को इस बात की कद्र करनी चाहिए.”
घरवालों पर पड़ा असर
सलमान की सख्त लेकिन भावनात्मक बातों का असर घरवालों पर साफ नजर आया. उनकी बातें सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स गंभीर हो गए और अपनी गलतियों पर विचार करने लगे. खासकर खाने की अहमियत और देशभर में किसानों की दुर्दशा का जिक्र करने के बाद माहौल भावुक हो गया.
सीख जो सलमान ने दी
‘बिग बॉस 19’ के इस वीकेंड एपिसोड ने दर्शकों को भी एक बड़ा सबक दिया. सलमान खान ने यह संदेश दिया कि खाने की बर्बादी सिर्फ घर या शो की समस्या नहीं है बल्कि यह समाज से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा है. जब देश के कई हिस्सों में लोग भूखे सोते हैं, तो हमें अन्न की अहमियत को समझना चाहिए.
सलमान खान की बातें यह भी दर्शाती हैं कि मनोरंजन के मंच पर भी सामाजिक मुद्दों को उठाना और लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में खाने की बर्बादी पर हुई यह चर्चा न सिर्फ घरवालों बल्कि बाहर बैठे दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर कर गई.