अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक की सिर में गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद वारदात
21वीं किस्त से वंचित होंगे ये किसान, सरकार ने बनाई लिस्ट, जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा?
उद्धव-राज की मुलाकात से तेज हुई गठबंधन की अटकलें, BJP ने कसा तंज
नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
Online Gaming Act 2025 क्या है? रियल मनी गेमिंग पर लग सकता है बैन, 10 अहम बातें
ज्ञान और नेतृत्व कौशल का संगम; महताब आलम रिजवी ने शुरू किया JMI में नए युग का आगाज
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

बिग बॉस के मंच से शुरू हुआ अशनीर-सलमान विवाद, अब खत्म होगा?

File

फाइल फोटो

Ashneer Grover Salman Khan Controversy: भारत की स्टार्टअप दुनिया का चर्चित नाम और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनके बिंदास और बेबाक अंदाज के कारण वे लगातार मीडिया की नजर में बने रहते हैं. कभी उनके बिज़नेस वाले बयान चर्चा में रहते हैं, तो कभी उनके विवाद. इन दिनों अशनीर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शो में भी उनका सटायर से भरा अंदाज और निडर एटीट्यूड खूब चर्चा बटोर रहा है. लेकिन, अशनीर का नाम विवादों से नया नहीं है। उनका एक पुराना विवाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से भी जुड़ा हुआ है. यह विवाद उस समय चर्चा में आया था जब दोनों ने बिग बॉस 18 के मंच पर साथ नज़र आए थे. उस मुलाकात के बाद दोनों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आईं और यह माना गया कि अशनीर और सलमान के बीच अनबन हो गई है.

सलमान संग काम करेंगे अशनीर?
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर से सीधे पूछा गया कि क्या वो भविष्य में सलमान खान संग फिर से काम करेंगे? इस पर उन्होंने साफ कहा कि उनके दिल में सलमान को लेकर कोई गिला-शिकवा नहीं है. उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से तो कुछ था भी नहीं. मैंने तो हमेशा सलमान की तारीफ की थी. अगर आप वो वीडियो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैंने उनके बारे में गलत कुछ कहा ही नहीं था. बस शो पर बुलाकर कुछ कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी गई थी. ठीक है, कोई बात नहीं, शायद उस वक्त शो के लिए ऐसा चाहिए था.”

अशनीर ने आगे कहा कि उन्हें सलमान पसंद थे और इसलिए उन्होंने उनके साथ काम भी किया. उनके मुताबिक, आज भी उनके दिल में सलमान के लिए प्यार है और अगर मौका मिला तो वो कभी नहीं कहेंगे कि सलमान के साथ काम नहीं करेंगे.

क्या था विवाद?
असल विवाद की शुरुआत बिग बॉस 18 के स्टेज से हुई थी. शो के दौरान सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को उनके कुछ पुराने बयानों की याद दिलाई थी. यह वही बयान थे जो अशनीर ने पहले सलमान के बारे में दिए थे. स्टेज पर सलमान के सामने अशनीर ने स्थिति को हंसी-मजाक में टालने की कोशिश की और माफी भी मांगी. उस वक्त लगा कि मामला यहीं खत्म हो गया. लेकिन इसके तुरंत बाद एक इवेंट में अशनीर ने सलमान खान पर तीखे वार कर दिए.

उन्होंने कहा था, “फालतू का पंगा लेकर उसने अपना कॉम्पिटिशन खड़ा कर दिया. मैं तो शो में शांति से गया था. अब ड्रामा क्रिएट करो, ऐसा बोलो कि मैं तो आपसे मिला ही नहीं, आपको जानता ही नहीं. नहीं जानते थे तो फोन क्यों किया था?” इस बयान के बाद विवाद और गहराता चला गया. एक तरफ जहां सलमान के फैंस नाराज़ हुए, वहीं दूसरी तरफ अशनीर की बेबाकी और साफगोई को लेकर लोगों में जिज्ञासा भी बढ़ी.

अशनीर की इमेज और पब्लिसिटी
अशनीर ग्रोवर हमेशा से ऐसे शख्स रहे हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं. उनकी इसी इमेज के कारण वे लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं. चाहे शार्क टैंक इंडिया में उनकी जजिंग स्टाइल हो या फिर किसी बिज़नेस इवेंट में दिया गया बयान, अशनीर हर जगह अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. सलमान खान के साथ उनका विवाद भी इसी इमेज का हिस्सा है. हालांकि, उनके हालिया बयानों से साफ है कि वो इस विवाद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं. उनके मुताबिक, अगर भविष्य में सलमान खान के साथ कोई प्रोजेक्ट आता है तो वो खुशी-खुशी उसके लिए तैयार रहेंगे.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

09 Sep 2025 (Published: 13:13 IST)