फाइल फोटो
Anit Padda Shakti Shalini: फिल्म ‘सैयारा’ से ऑडियंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रही हैं. वह जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी. इस बात की आधिकारिक पुष्टि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के रिलीज के दौरान हुई, जब मेकर्स ने थिएटर में एक खास वीडियो दिखाया जिसमें अनीत के किरदार का परिचय कराया गया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में अनीत पड्डा को ‘रक्षक, विध्वंसक और सबकी जननी’ बताया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी फोटो भी वायरल है, जिसमें सफेद लहंगे और लंबी चोटी में एक महिला जंगल की ओर जाती दिख रही है. हालांकि, इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह महिला अनीत पड्डा ही हैं, क्योंकि तस्वीर में चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा.
पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं, लेकिन अब अनीत पड्डा के नाम की घोषणा के बाद साफ हो गया है कि कियारा को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है. ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अनीत के लिए ‘शक्ति शालिनी’ एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि वह इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म में क्या नया कमाल दिखाती हैं.
‘सैयारा’ की बड़ी सफलता के बाद अनीत पड्डा इंडस्ट्री में तेजी से उभरती स्टार बन चुकी हैं. अब वह ‘शक्ति शालिनी’ के ज़रिए अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि यह मैडॉक फिल्म्स की उस खास सीरीज़ का हिस्सा बताई जा रही है जो इंडियन मिथोलॉजी और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स पर आधारित है.