फाइल फोटो
Aneet Padda OTT Debut: डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से धमाकेदार शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म ‘सैयारा’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब फैंस अनीत को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए बेताब हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीत जल्द ही रियल स्टोरी पर आधारित वेब सीरीज ‘न्याय’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
‘न्याय’ एक 17 साल की पीड़िता की कहानी है, जो एक ताकतवर धार्मिक गुरु द्वारा किए गए यौन शोषण के खिलाफ अदालत में केस लड़ती है. अनीत इस सीरीज में उसी बहादुर लड़की का किरदार निभा रही हैं. फातिमा सना शेख एक सख्त पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी. अर्जुन माथुर एक वकील के किरदार में नजर आएंगे, जो न्याय की लड़ाई में पीड़िता का साथ देते हैं. इस सीरीज का निर्देशन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है. नित्या इससे पहले 'बार-बार देखो' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीत की यह वेब सीरीज फिल्म सैयारा से पहले ही शूट हो चुकी थी. यानी, ओटीटी पर आने का यह कदम फिल्म की सफलता के बाद लिया गया निर्णय नहीं है, बल्कि पहले से तय प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
फिल्म ‘सैयारा’ ने अब तक 217.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सिर्फ 9वें दिन 26.5 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ. यह 2025 की दूसरी फिल्म बनी है जिसने 200 करोड़ क्लब में जगह बनाई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है और फैंस अब अनीत को एक बार फिर दमदार रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं.
हालांकि सीरीज की रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह शो जल्द ही एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. एक तरफ जहां अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं ओटीटी पर उनका अगला प्रोजेक्ट ‘न्याय’ उनके करियर को एक नई ऊंचाई देने वाला है. अब देखना यह है कि रियल स्टोरी पर आधारित यह सीरीज दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं.