फाइल फोटो
Amisha Patel Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी हालात पर खुलकर बात की.
अमीषा ने Zoom को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘कहो ना... प्यार है’ जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद भी उन्हें वह फेम और मौके नहीं मिले, जिनकी वह हकदार थीं. उन्होंने खुद को इंडस्ट्री का आउटसाइडर बताया और कहा कि यही वजह है कि उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
क्या कहा अमीषा पटेल ने
एक्ट्रेस ने बताया, “ऑडियंस का प्यार सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैं किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं रही. मैं शराब और सिगरेट नहीं पीती, चापलूसी नहीं करती. जो काम मिलता है, वह मेरी मेहनत से मिलता है. इस वजह से कई लोग मुझे पसंद नहीं करते. मैं किसी के आगे-पीछे नहीं घूमती.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ‘कहो ना... प्यार है’ पहले करीना कपूर को ऑफर हुई थी. उनके छोड़ने के बाद ही उन्हें यह फिल्म मिली. “अगर मैं इंडस्ट्री से होती तो शायद मैं पहली पसंद होती.”
आउटसाइडर होने की दिक्कतें
अमीषा ने आगे कहा, “इंडस्ट्री में तब और मुश्किल होती है जब यहां आपका पति या बॉयफ्रेंड न हो. बिना खुद को ‘पावर कपल’ के रूप में प्रेजेंट किए सपोर्ट मिलना मुश्किल हो जाता है. आउटसाइडर को कम मौके मिलते हैं क्योंकि उन्हें सपोर्ट करने की वजह लोगों के पास नहीं होती.”
करियर की झलक
अमीषा पटेल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. उन्हें आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ देखा गया था. यह फिल्म 2001 की सुपरहिट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल थी.