बिहार में चुनाव कौन हारेगा और कौन जीतेगा, इसका फैसला लेता था एके-47 रखने वाला बाहुबली अशोक सम्राट
PM मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का यह रिकॉर्ड, जवाहरलाल नेहरू का ये रिकॉर्ड तोड़ते ही बन जाएंगे नंबर वन
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं मेधा कुलकर्णी, संसद में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला 'संसद रत्न'
Twinkle संग टॉक शो से पहले Kajol ने खोले अपने ब्यूटी सीक्रेट्स, उम्र को लेकर छलका दर्द
Pak आतंकियों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से रूबरु होंगे बच्चे, NCERT सिलेबस में शामिल होगा Operation Sindoor
Pakistan: सना के बाद टिकटॉकर सुमीरा की रहस्यमयी मौत, बेटी के दावों से उड़े पुलिस के होश
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

War 2 Trailer: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी मचाएगी धमाल

File

फाइल फोटो

War 2 Trailer: बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। 2019 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने जबरदस्त एक्शन दिखाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इस सीक्वल में टाइगर की जगह साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नज़र आएंगे। फिल्म को यशराज फिल्म्स के जासूसी यूनिवर्स में शामिल किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है।

ट्रेलर से क्या उम्मीदें हैं?
सबसे पहले कहानी की एक झलक। पिछली फिल्म का ट्रेलर हिट रहा था क्योंकि उसमें ऋतिक और टाइगर की टक्कर को एक बड़ा सस्पेंस बना दिया गया था। 'वॉर 2' से भी यही उम्मीद है कि इसमें न सिर्फ़ सितारों की झलक मिलेगी, बल्कि एक दमदार कहानी की झलक भी मिलेगी।

दूसरी अहम बात है विजुअल इफेक्ट्स (VFX)। 'वॉर 2' के पहले टीज़र को ज़्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था क्योंकि उसमें VFX थोड़ा नकली लग रहा था। पिछली फिल्म में कई सीन असली लोकेशन पर शूट किए गए थे, जिससे एक्शन एकदम असली लग रहा था। इस बार भी दर्शक वही दमदार विजुअल्स चाहते हैं।

तीसरी बात है संगीत। 'वॉर' का बैकग्राउंड स्कोर काफी हिट रहा था। खासकर ऋतिक का एंट्री म्यूजिक आज भी लोगों को याद है। 'वॉर 2' को उस स्तर को छूना होगा या कुछ नया पेश करना होगा। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का क्रेज भी फिल्म का एक बड़ा पॉइंट है। लेकिन अब दर्शक सिर्फ़ स्टार पावर से खुश नहीं हैं। अगर ट्रेलर में इन दोनों का एक्शन और किरदार दमदार दिखाया गया, तो फिल्म की ओपनिंग शानदार हो सकती है।

आखिर में, एक्शन की बात करें तो 'वॉर' के स्टंट हॉलीवुड से प्रेरित लग रहे थे। 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर के आने से उम्मीद है कि इसमें और भी रॉ और एनर्जी से भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। अगर ट्रेलर में इसका एक छोटा सा भी दमदार सीन दिखा दिया जाए, तो दर्शक टिकट बुक करने के लिए तैयार हो जाएंगे।

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

25 Jul 2025 (Published: 05:32 IST)