Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
गुड़मार: डायबिटीज के मरीजों के लिए चमत्कारी जड़ी-बूटी, मीठे की क्रेविंग को भी करे कंट्रोल
सिर्फ 5 मिनट का भुजंगासन, पेट की चर्बी गायब और पाचन बेहतर!
दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण का नया आदेश आज से लागू
‘नचनिया-मुजरा’ विवाद से बिहार चुनाव में घमासान - कांग्रेस vs बीजेपी, ज्योति बनाम खेसारी, निरहुआ बोले ‘बाप को मत सिखा बेटा’
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

भारत-पाकिस्तान T20 पर स्टूडेंट्स की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

File

फाइल फोटो

India vs Pakistan T20 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर दाखिल एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने साफ कहा कि वह इस मैच पर रोक नहीं लगाएगा और मैच होने देगा. यह याचिका चार एलएलबी छात्राओं की ओर से दाखिल की गई थी, जिन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ खेल को राष्ट्रीय भावनाओं के खिलाफ बताया था.

गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर अर्जेंट हियरिंग का अनुरोध किया गया था. याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच से कहा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच होना है, इसलिए इस मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया जाए. लेकिन कोर्ट ने मैच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा, “मैच होने दीजिए, हम रोक नहीं लगाएंगे.”

याचिकाकर्ताओं की दलील
इस याचिका का नेतृत्व उर्वशी जैन नाम की एक लॉ स्टूडेंट कर रही थीं. चारों छात्राओं ने याचिका में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं में भारत के सैनिकों और नागरिकों ने जान गंवाई है. ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ है.

याचिका में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सामान्य हालात में दोनों देशों के बीच सद्भाव और मित्रता का संदेश देता है. लेकिन हाल की आतंकी घटनाओं के बाद जब हमारे लोग मारे गए और हमारे सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर ऑपरेशन चला रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना विपरीत संदेश देगा.

छात्राओं का कहना था कि यह स्थिति उन शहीदों और पीड़ित परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों के हाथों अपने परिजनों को खोया है. उन्होंने याचिका में लिखा कि राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा किसी भी मनोरंजन से ऊपर होनी चाहिए.

कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह इस मामले में दखल नहीं देगी. कोर्ट ने साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर रोक नहीं लगेगी. वकील द्वारा दोबारा अर्जेंट सुनवाई के लिए अनुरोध करने पर भी कोर्ट ने इनकार कर दिया. कोर्ट के इस रुख से साफ हो गया है कि 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा. यह मुकाबला 2025 एशिया कप का हिस्सा है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

11 Sep 2025 (Published: 13:13 IST)