Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
गुड़मार: डायबिटीज के मरीजों के लिए चमत्कारी जड़ी-बूटी, मीठे की क्रेविंग को भी करे कंट्रोल
सिर्फ 5 मिनट का भुजंगासन, पेट की चर्बी गायब और पाचन बेहतर!
दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण का नया आदेश आज से लागू
‘नचनिया-मुजरा’ विवाद से बिहार चुनाव में घमासान - कांग्रेस vs बीजेपी, ज्योति बनाम खेसारी, निरहुआ बोले ‘बाप को मत सिखा बेटा’
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का तूफ़ानी आगाज़, न्यूजीलैंड को 89 रन से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप में धमाकेदार आगाज

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप में धमाकेदार आगाज

AUS vs NZ in ICC Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार अंदाज़ में की है. टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को 89 रन से मात देकर जीत के साथ आगाज़ किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 49.3 ओवर में 326 रन बनाए और फिर गेंदबाजों के दम पर कीवी टीम को 237 पर ढेर कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं एशले गार्डनर, जिन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 115 रन की लाजवाब पारी खेली. गार्डनर ने अपनी पारी में 1 छक्का और 16 चौके लगाए. उनके अलावा फोएबे लिचफिल्ड ने 45 रन, किम गार्थ ने 38 रन और एल्सी पेरी ने 33 रन का योगदान दिया.

न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज ली तहुहु सबसे प्रभावी रहीं. उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जेस केर और अमिलिया केर ने भी 3-3 और 2-2 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हालांकि कप्तान सोफी डिवाइन ने एक छोर संभाले रखा और 112 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके लगाए. लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43.2 ओवर में 237 रन पर सिमट गई और 89 रन से मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सोफी मोलिन्यूक्स और एनाबेल सदरलैंड ने 3-3 विकेट लिए. अलाना किंग ने भी 2 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की हार सुनिश्चित कर दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत की है. वहीं न्यूजीलैंड को अब अगले मैच में वापसी की चुनौती का सामना करना होगा.
 

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

02 Oct 2025 (Published: 00:57 IST)