Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
गुड़मार: डायबिटीज के मरीजों के लिए चमत्कारी जड़ी-बूटी, मीठे की क्रेविंग को भी करे कंट्रोल
सिर्फ 5 मिनट का भुजंगासन, पेट की चर्बी गायब और पाचन बेहतर!
दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण का नया आदेश आज से लागू
‘नचनिया-मुजरा’ विवाद से बिहार चुनाव में घमासान - कांग्रेस vs बीजेपी, ज्योति बनाम खेसारी, निरहुआ बोले ‘बाप को मत सिखा बेटा’
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

एशिया कप में भारतीय शेर गरजे; जापान को हराकर सेमीफाइनल की ओर बढ़े कदम

जापान पर शानदार जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी

जापान पर शानदार जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी

Asia Cup Hockey 2025: बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की. टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में मजबूत मानी जाने वाली जापान को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए. इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में चीन को 4-3 से मात दी थी, जबकि जापान ने कजाखस्तान को 7-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी. अब भारत का अगला मैच सोमवार (1 सितंबर) को कजाखस्तान से होगा.

मैच पर भारत का रहा दबदबा
भारतीय टीम ने शुरुआत से ही गेंद पर दबदबा बनाए रखा. मैच के दूसरे मिनट में जापान के खिलाड़ी यामाटो कावाहारा ग्रीन कार्ड की वजह से दो मिनट के लिए मैदान से बाहर रहे. चौथे मिनट में मनदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोल दागकर भारत का खाता खोला. इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर कई प्रयासों के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी.

जापान को पहले क्वार्टर में गोल करने के मौके मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने कोई मौका नहीं दिया. 23वें मिनट में भारत के अमित रोहिदास को ग्रीन कार्ड मिला और वे थोड़े समय के लिए बाहर रहे. इसके बावजूद जापान 24वें मिनट में मिले तीन पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाया.

जापान की वापसी पर लगाया ब्रेक
तीसरे क्वार्टर में जापान ने जोरदार वापसी की. 38वें मिनट में कोसी कावाबे ने गोल दागा और स्कोर 2-1 कर दिया. हालांकि, भारत ने तुरंत जवाब दिया और क्वार्टर के आखिरी पलों में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 3-1 की मजबूत बढ़त दिला दी.

चौथे क्वार्टर में जापान ने एक बार फिर दबाव बनाया. 49वें मिनट में उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार बचाव किया. 58वें मिनट में जापान ने पेनल्टी कॉर्नर पर आखिरकार गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया. आखिरी मिनटों में जापान ने बराबरी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया और मुकाबला 3-2 से भारत के नाम रहा.

सेमीफाइनल की ओर बढ़ते कदम
इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा लिए. चीन के बाद अब जापान पर जीत से भारतीय हाकी प्रेमियों को टीम से उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस का मालिक कौन? एक सीजन से कितनी होती है कमाई?

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

31 Aug 2025 (Published: 19:57 IST)