Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

तमिल एक्ट्रेस मोहिनी का खुलासा; ‘कनमणि’ में बिना सहमति इंटीमेट सीन करना पड़ा

File

फाइल फोटो

Tamil Actress Mohini: तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोहिनी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब उन्होंने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मोहिनी ने बताया कि 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कनमणि’ के दौरान उन्हें बिना सहमति के इंटीमेट और स्विमसूट वाले सीन करने के लिए मजबूर किया गया था. मोहिनी ने यह खुलासा ‘अवल विकटन’ से बातचीत में किया. उन्होंने कहा कि उस समय वे इन सीन को करने को लेकर बहुत असहज थीं और बार-बार मना करने के बाद भी उन्हें मजबूरन शूट करना पड़ा.

शूटिंग के दौरान हुआ था विवाद
मोहिनी ने बताया कि निर्देशक आर.के. सेल्वमणि ने फिल्म के लिए स्विमसूट में इंटीमेट सीन प्लान किया था. जब उनसे ऐसा करने के लिए कहा गया, तो वे घबरा गईं और रोते हुए साफ मना कर दिया. इस वजह से आधे दिन तक शूटिंग रुक गई.

मोहिनी के मुताबिक, उन्हें तैरना तक नहीं आता था और शूटिंग सेट पर कोई महिला ट्रेनर भी नहीं थी. वहां ज़्यादातर पुरुष मौजूद थे, जिससे वे और ज्यादा अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा, “मैंने समझाने की कोशिश की कि मुझे तैरना नहीं आता, मैं अधूरे कपड़ों में दूसरों के सामने कैसे सीख सकती हूं? लेकिन तब हालात ऐसे थे कि मुझे यह सीन करना ही पड़ा.”

पहली बार की तरह दूसरी बार नहीं
मोहिनी ने आगे कहा कि पहली बार उन्होंने यूनिट और शूटिंग को बचाने के लिए मजबूरी में सीन कर लिया. लेकिन जब इसी सीन को दोबारा ऊटी में शूट करने की बात हुई, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “मैंने टीम से कहा कि अगर शूट नहीं हो पा रहा तो ये उनकी समस्या है, मेरी नहीं. मैं दोबारा मजबूरी में काम नहीं करूंगी.” मोहिनी ने बताया कि ‘कनमणि’ उनके करियर की इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा के खिलाफ ग्लैमरस सीन किए.

ग्लैमरस बनने के लिए दबाव

अभिनेत्री ने कहा कि 90 के दशक में कई बार अभिनेत्रियों को ग्लैमरस बनने के लिए दबाव डाला जाता था. उन्होंने कहा,  “कभी-कभी इंसान की इच्छा के खिलाफ भी हालात बन जाते हैं, और यह सीन ऐसा ही था.” उन्होंने यह भी कहा कि ‘कनमणि’ में उनका किरदार बेहद खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उसे उतनी पहचान नहीं मिल पाई जितनी मिलनी चाहिए थी.

मोहिनी का फिल्मी सफर
मोहिनी ने अपने करियर में साउथ की दिग्गज हस्तियों के साथ काम किया. उन्होंने शिवाजी गणेशन, नंदमूरी बालकृष्णा, चिरंजीवी, मोहनलाल, ममूटी, शिवराजकुमार, विजयकांत, विष्णुवर्धन, विक्रम, रविचंद्रन, सारथकुमार, मोहन बाबू और सुरेश गोपी जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर की. उनकी प्रमुख फिल्मों में चिन्ना मरुमगल, आदित्य 369, हिटलर, नाडोडी, इन्नथे चिंथा विशयम, सैन्यम, वेशम, ओरु मरवथूर कानवु, गडिबिडी अलिया, थायगम जैसी फिल्में शामिल हैं. मोहिनी की आखिरी फिल्म 2011 में आई मलयालम पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ‘कलेक्टर’ थी.

महिलाओं के लिए सीख
मोहिनी की यह कहानी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं के लिए सबक है. उन्होंने बताया कि आज भी वे उस वक्त के अनुभव को याद कर भावुक हो जाती हैं. उन्होंने कहा, “उस दौर में ना कहना आसान नहीं था. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. नई पीढ़ी की अभिनेत्रियां अपनी बात रखती हैं और इंडस्ट्री में सुरक्षा के नियम भी सख्त हुए हैं.” मोहिनी का मानना है कि अभिनेत्रियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को भी उनकी सहमति के बिना कोई सीन करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

11 Sep 2025 (Published: 13:03 IST)