Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

फिल्म से परे दिल छू गई सलमान की पोस्ट, 15 साल के सिंगर की भावनाओं ने जीता भाई का दिल!

सलमान खान ने की युवा सिंगर की तारीफ

सलमान खान ने की युवा सिंगर की तारीफ

Salman Khan Social Media Post Jonas Conner: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उनके पोस्ट अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं. इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर दर्शकों में उत्साह है, लेकिन हाल ही में सलमान का एक ऐसा पोस्ट वायरल हुआ है, जो किसी फिल्म प्रमोशन से जुड़ा नहीं है. यह पोस्ट एक 15 साल के युवा सिंगर जोनस कोनर की प्रतिभा को लेकर है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.

Never have I seen a 15 year old turn his pain into something so beautiful ..
God bless you #JonasConner
Listening on repeat
Father in a bible
Peace with pain
Oh Appalachia

Aisey bacchon ko Na support kiya toh phir kya kiya
Bhaiyon aur behno ye English mein hai ..
yahan… pic.twitter.com/L0tIdQBZfJ

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 13, 2025

सलमान खान ने रविवार को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जोनस कोनर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर से ज्यादा ध्यान सलमान के कैप्शन ने आकर्षित किया. उन्होंने लिखा, "मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते नहीं देखा. भगवान तुम्हारा भला करे, जोनस कोनर. बार-बार सुन रहा हूं ‘फादर इन ए बाइबल’, ‘पीस विथ पेन’, ‘ओह अप्पालाचिया’."

सलमान ने यह भी बताया कि ये तीनों गाने जोनस ने अपनी भावनाओं और दर्द को गहराई से व्यक्त करते हुए गाए हैं. ये गाने दर्शाते हैं कि कम उम्र में भी प्रतिभा किस तरह से संवेदनशील और प्रभावशाली रूप में सामने आ सकती है. इसके साथ ही सलमान ने अपने फॉलोअर्स से खास अपील की. उन्होंने लिखा, "अगर ऐसे बच्चों को सपोर्ट नहीं करेंगे तो फिर क्या करेंगे? भाइयों और बहनों! ये गाने भले अंग्रेजी में हैं, लेकिन हमारे देश में भी ऐसे टैलेंटेड बच्चे हैं. उन्हें प्रोत्साहित करो, उनका शोषण मत करो." 

सलमान का यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और कई लोग इसे प्रेरणादायक बता रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग लद्दाख में चल रही है. यह फिल्म साल 2020 में भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प पर आधारित है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. फिल्म में सलमान एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग भी ली है.

यह भी पढ़ें: बरेली में दिशा पाटनी के पिता के घर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग का हाथ?

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

14 Sep 2025 (Published: 12:26 IST)