Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

Saiyaara का तीसरे हफ्ते भी फैंस में क्रेज बरकरार, 21 दिनों में कमा लिए तीन अरब रुपये

सैयारा मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल

सैयारा मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल

Saiyaara Box Office Collection Today: बॉलीवुड में जब भी कोई रोमांटिक फिल्म दर्शकों के दिल को छू लेती है, तो वो लंबे वक्त तक थिएटर्स में टिकती है. कुछ ऐसा ही कमाल कर रही है मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा', जिसने रिलीज के तीन हफ्ते पूरे करने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है. फिल्म ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि इतने दिनों बाद भी बड़ी संख्या दर्शक थियटर्स का रुख कर रहे हैं. 

फिल्म की रिलीज के 21वें दिन यानी गुरुवार (8 अगस्त) को भी फिल्म की कमाई में खास गिरावट नहीं देखी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 21वें दिन 1.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अब तक 'सैयारा' की कुल कमाई 308.45 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है, जो अपने आप में बड़ी बात है.

इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. अहान की शानदार एक्टिंग और अनीत की मासूमियत ने युवाओं को खूब प्रभावित किया है. यही वजह है कि तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बनी हुई है.

'सैयारा' की कहानी भले पारंपरिक रोमांटिक फिल्मों जैसी हो,लेकिन इसका प्रस्तुतिकरण, इमोशन, डायलॉग्स और म्यूजिक इसे खास बनाते हैं. फिल्म के गाने 'तेरे नाम सा', 'तन्हा दिल', 'रूबरू ख्वाबों से' आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़, दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे हफ्ते में भी यह रफ्तार बनी हुई है. इसके मुकाबले रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. गुरुवार को 'सन ऑफ सरदार 2' ने 1.40 करोड़ और 'धड़क 2' ने महज 1 करोड़ रुपये ही कमाए.

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'सैयारा' जैसी फिल्मों की सफलता बॉलीवुड को एक बार फिर बताती है कि अगर कहानी दिल से कही जाए और नए चेहरों को सही मौके मिलें, तो फिल्म इंडस्ट्री को नया खून मिल सकता है.

मोहित सूरी की यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है और जल्द ही यह 350 करोड़ क्लब की ओर भी बढ़ सकती है. फिल्म के निर्माताओं के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है.

'सैयारा' इस बात का भी प्रमाण है कि दर्शक अब कंटेंट ड्रिवन रोमांस को पसंद कर रहे हैं. जिसमें इमोशन हो, कनेक्ट हो और दिल की बात हो. यह फिल्म युवाओं की नब्ज़ पकड़ने में कामयाब रही है. फिलहाल, 'सैयारा' की सफलता ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है और अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि चौथे हफ्ते में फिल्म क्या कोई नया रिकॉर्ड बना पाएगी?

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

07 Aug 2025 (Published: 19:36 IST)