बिहार में चुनाव कौन हारेगा और कौन जीतेगा, इसका फैसला लेता था एके-47 रखने वाला बाहुबली अशोक सम्राट
PM मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का यह रिकॉर्ड, जवाहरलाल नेहरू का ये रिकॉर्ड तोड़ते ही बन जाएंगे नंबर वन
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं मेधा कुलकर्णी, संसद में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला 'संसद रत्न'
Twinkle संग टॉक शो से पहले Kajol ने खोले अपने ब्यूटी सीक्रेट्स, उम्र को लेकर छलका दर्द
Pak आतंकियों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से रूबरु होंगे बच्चे, NCERT सिलेबस में शामिल होगा Operation Sindoor
Pakistan: सना के बाद टिकटॉकर सुमीरा की रहस्यमयी मौत, बेटी के दावों से उड़े पुलिस के होश
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

सुप्रीम कोर्ट के Chief Justice Bhushan Gavai ने क्यों कहा- 'कुर्सी सिर पर चढ़ी तो न्याय नहीं, पाप होगा'

File

फाइल फोटो

Chief Justice Bhushan Gavai: महाराष्ट्र के दरियापुर (अमरावती) में नए न्यायिक भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई ने न्यायपालिका, प्रशासन और वकीलों को उनकी ज़िम्मेदारी का एहसास बेहद संयमित और कड़े शब्दों में कराया। 28.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भव्य न्यायालय भवन में अब दीवानी और फौजदारी, दोनों तरह के मामलों की सुनवाई होगी।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों, न्यायाधीशों और वकीलों को संबोधित करते हुए, सीजेआई गवई ने कहा, "यह कुर्सी जनता की सेवा के लिए है, शान के लिए नहीं। अगर कुर्सी सिर पर चढ़ जाए, तो वह सेवा नहीं, पाप बन जाती है।" यह कथन सिर्फ़ एक चेतावनी ही नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक चेतावनी और हर उस व्यक्ति के लिए एक अनमोल सबक भी था जो किसी भी तरह की प्रशासनिक या न्यायिक कुर्सी पर बैठा है।

जूनियर वकीलों पर बरसे सीजेआई

उन्होंने ख़ास तौर पर जूनियर वकीलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "आजकल 25 साल का वकील कुर्सी पर बैठा है, और जब 70 साल का कोई सीनियर आता है, तो वह उठता भी नहीं। कुछ तो शर्म करो, सीनियर्स का सम्मान करो।" उन्होंने कहा कि न्यायपालिका वकीलों और न्यायाधीशों, दोनों की है और दोनों के बीच परस्पर सम्मान आवश्यक है।

CJI ने दी चेतावनी

चीफ जस्टिस ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी भी दी कि कोई भी पद - चाहे वह ज़िला मजिस्ट्रेट हो, पुलिस अधीक्षक हो या न्यायाधीश - अभिमान का कारण नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम होना चाहिए। उन्होंने कहा, "कुर्सी सम्मान की होती है, लेकिन अगर वह अभिमान में बदल जाए, तो न्याय का मूल्य समाप्त हो जाता है।"

चीफ जस्टिस ने क्या कहा?

यह नया न्यायिक भवन दरियापुर और अंजनगांव क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार है। इस समारोह में स्थानीय न्यायाधीश, वकील, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, अधिवक्ता संघ और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद थे। मुख्य न्यायाधीश गवई का यह भाषण उन सभी लोगों के लिए एक गंभीर और नैतिक संदेश था जो सत्ता, अधिकार या पद के कारण खुद को दूसरों से ऊपर समझते हैं। उन्होंने कहा, "पद मिले तो झुकना सीखो, अहंकार नहीं।"

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

26 Jul 2025 (Published: 04:25 IST)